• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

भारत में बर्गमैन की फिल्में

इंगमार बर्गमैन
विश्वप्रसिद्ध फिल्मकार इंगमार बर्गमैन की चुनिंदा फिल्में भारतीय दर्शकों को देखने को मिलेगी। इसका आयोजन पालाडोर पिक्चर्स और स्वीडन एम्बेसी मिलकर रहे हैं। 6 शहरों में उनकी सात फिल्मों के 56 शो आयोजित किए जाएँगे।

यह फेस्टिवल दिल्ली (8-14 अगस्त), कोलकाता (15-21 अगस्त), चेन्नई (22-28 अगस्त), बंगलुरु (29 अगस्त से 4 सितंबर), पुणे (5-11 सितंबर) और मुंबई (12-18 सितंबर) में होगा।

इस अवसर पर इंगमार बर्गमैन द्वारा निर्देशित फिल्मों का 5 डीवीडी बॉक्स सेट भी दर्शकों के लिए उपलब्ध होगा। डीवीडी में बर्गमैन का साक्षात्कार भी है।

पालाडोर पिक्चर्स के जाइंट एमडी मोहन पोलामर कहते हैं ‘फिल्म जगत में बर्गमैन ने अपनी फिल्मों के जरिए तहलका मचा दिया था। वे एक जीनियस निर्देशक थे और सिनेमा उनके बिना अधूरा है। यह दु:ख की बात है कि उनके द्वारा बनाई ‍गई विश्वस्तरीय फिल्में भारतीय दर्शकों को देखने को नहीं मिली। इन समारोहों के जरिए दर्शक विश्वस्तरीय क्लासिक फिल्मों को देख पाएँगे।‘