मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

फिल्म ‘आमिर’ नकल नहीं है!

फिल्म ‘आमिर’ नकल नहीं है! -
PR
रामगोपाल वर्मा की ‘सरकार राज’ के साथ प्रदर्शित फिल्म ‘आमिर’ कब आई और कब चली गई, अधिकांश दर्शकों को मालूम नहीं है। इसे राजकुमार गुप्ता ने निर्देशित किया है।

वैसे फिल्म ‘आमिर’ को फिल्म समीक्षकों की ओर से काफी सराहना मिली है। राजकुमार गुप्ता इसके पहले अनुराग कश्यप के साथ ‘ब्लेक फ्रायडे’ और ‘नो स्मोकिंग’ में सहयोगी रहे हैं।

जब उनसे पूछा गया कि क्या ‘आमिर’ फिलीपिन्स की फिल्म ‘केवाइट’ की नकल है? राजकुमार का जवाब मिला कि ‘केवाइट’ अब तक उन्होंने देखी नहीं है। उसकी डीवीडी भारत में 2007 में रीलिज हुई, जबकि वे 2005 से ‘आमिर’ की पटकथा लिख रहे हैं।