मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

फिर एक हुए मोहित-उदिता

फिर एक हुए मोहित-उदिता -
IFM
साढ़े तीन वर्ष के रोमांस के बाद उदिता और मोहित ने फैसला किया कि अब उनकी राहें जुदा होती हैं। लेकिन यह आसान नहीं था।

उदिता के बिना चलना मोहित को रास नहीं आया और वे टूट गए। ‘राज-2’ की शूटिंग प्रभावित हो गई। इमरान हाशमी का कंधा मोहित के रोने के काम आया।

कहानी में घुमाव तब आया जब मोहित का नाम कंगना के साथ जोड़ा जाने लगा। खबर आई कि उदिता के चले जाने के बाद मोहित अकेले हो गए हैं और उदिता की जगह कंगना ने ले ली है। लेकिन ये मात्र अफवाहें साबित हुईं।

अलग-अलग राहों पर चलते हुए मोहित और उदिता को महसूस हुआ कि दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं चल सकते और फिर से दोनों ने एक होने का निर्णय लिया। मोहित भी खुश, उदिता भी खुश।