• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
Written By IFM

दीपिका के बिकिनी शूट के लिए सैफ ने बुक किया था ‘बीच’

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने अपने करियर में पहली बार फिल्म ‘कॉकटेल’ में बिकिनी पहनी। उन्होंने कहा कि वे शूट के दौरान न तो नर्वस थीं और न ही असहज, लेकिन फिल्म के मेकर्स जरूर ऐसा महसूस कर रहे थे। फिल्म के निर्माता दिनेश विजान, सैफ अली खान और निर्देशक होमी अदजानिया नहीं चाहते थे कि उनकी फिल्म की लेडी समुंदर किनारे आम जनता के सामने एक्सपोज करें। इसलिए उन्होंने समुद्र तट का एक लंबा हिस्सा बुक कर लिया और किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दी। यह शूट केपटाउन में हुआ जहां बिकिनी पहनना कोई बड़ी बात नहीं है।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया ‘केपटाउन में शूटिंग करना बेहद सुरक्षित है, इसके बावजूद बिकिनी शूट के दौरान सुरक्षा के प्रबंध किए गए। वे नहीं चाहते थे कि दीपिका असहज महसूस करें, इसलिए बीच का एक हिस्सा बुक कर लिया गया जिसकी अच्छी रकम भी निर्माता को चुकानी पड़ी।

दीपिका ने लाल रंग की बिकिनी पहन कर शूट किया और उन्होंने भी इसका आनंद लिया। वे कहती हैं ‘सैफ, होमी और दिनेश वाकई में जेंटलमैन हैं। मैं ‍बिकिनी में बिलकुल भी असहज महसूस नहीं कर रही थी। मेरा किरदार भी बहुत बोल्ड है। लेकिन सैफ ने बीच को पूरी तरह मेरे लिए बुक कर दिया।‘

जहां कई फिल्म निर्माताओं (करीना कपूर-टशन, प्रियंका चोपड़ा-दोस्ताना, बिपाशा बसु-प्लेयर्स, कंगना-रास्कल्स) ने अपनी फिल्म में हीरोइन द्वारा बिकिनी पहनने की बात को काफी प्रचारित किया, लेकिन कॉकटेल के निर्माता ऐसा नहीं कर रहे हैं।

इस बारे में दीपिका कहती हैं ‘मैं इस बात से खुश हूं क्योंकि यह फिल्म केवल बिकिनी के बारे में नहीं है और लोगों को भी पता है कि इसमें बिकिनी के अलावा भी बहुत कुछ है।‘