मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

ऐश्वर्या राय अस्वस्थ

ऐश्वर्या राय अस्वस्थ -
IFM
ऐश्वर्या राय अस्वस्थ हैं और उन्हें मीजल्स हो गया है। इस बात का खुलासा अमिताभ बच्चन ने किया।

‘सरकार राज’ के प्रमोशन और एक कंपनी के पुरस्कार वितरण के लिए रविवार (22 जून 2008) को अमिताभ इंदौर आए। उनके साथ ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी आने वाले थे। ऐश्वर्या अपनी बीमारी के चलते नहीं आ पाई।

अभिषेक के बारे में अमिताभ ने कहा कि वे शूटिंग में व्यस्त हैं। अभिषेक दिन के समय ‘द्रोण’ की शूटिंग कर रहे हैं, जबकि रात में वे ‘मिशन इस्तांबुल’ के एक आयटम साँग के लिए शूटिंग कर रहे हैं।

अभिषेक और अपूर्व के बीच बेहद अच्छी दोस्ती है और उनके कहने पर अभिषेक ने यह गाना करना स्वीकार किया है।