अमिताभ बच्चन ने की कान फिल्म महोत्सव के आरंभ की घोषणा
भारी बारिश के बीच कान फिल्म महोत्सव की शुरुआत फेंच रिविएरा में बाज लुरमन की फिल्म ‘द ग्रेट गैट्सबाय’ के प्रदर्शन के साथ हुई। उद्घानटन समारोह में लियोनार्डो डिकैप्रियो और ‘द ग्रेट गैट्सबाय’ में उनके सह-कलाकार बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 66वें कान फिल्म महोत्सव की औपचारिक शुरुआत की घोषणा की। अगले 14 दिनों तक कान फिल्म महोत्सव में पूरी दुनिया से आईं दर्जनों चर्चित फिल्में दिखायी जाएंगी।(भाषा)