गायक और संगीतकार अदनान सामी इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। अदनान के निकट के लोगों के अनुसार अदनान को फूड पाइज़निंग की वजह से पिछले कुछ दिनों से तकलीफ थी।
हालत जब और बिगड़ने लगी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसी वजह से अदनान विक्रम भट्ट की फिल्म ‘1920’ के म्यूजिक लांचिंग कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इस फिल्म में उनका ही संगीत है।
अदनान के प्रशंसकों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनकी हालत में तेजी से सुधार होता जा रहा है। अदनान को इस बात का अफसोस है कि वे ‘1920’ फिल्म की पार्टी में शामिल नहीं हो सकें।