शुक्रवार, 8 अगस्त 2025
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By वार्ता

अच्छी फिल्मों के ऑफर से खुश हैं श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री और शक्ति कपूर की पुत्री श्रद्धा कपूर अच्छी फिल्मों केऑफर मिलने से बेहद खुश हैं। वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म तीन पत्ती से अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्रद्धा कपूर ने पिछले वर्ष प्रदर्शित फिल्म 'आशिकी 2' से अपनी पहचान बनाई। इस फिल्म के बाद श्रद्धा कपूर को अच्छी फिल्मों के प्रस्ताव मिलने शुरू हो गए हैं, जिसे लेकर वे बेहद खुश और रोमांचित हैं।

इन दिनों श्रद्धा की आने वाली फिल्म 'एक विलेन' चर्चा में है। इस फिल्म को 'आशिकी 2' फेम मोहित सूरी ही निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में श्रद्धा के किरदार को लेकर उन्हें काफी तारीफ मिल रही है।

श्रद्धा का मानना है कि अपनी शुरुआती फिल्म 'तीन पत्ती' की असफलता के बाद वह काफी निराश हो गई थीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। वह अपनी सफलता के लिए लगातार कोशिश करती रहीं। श्रद्धा को एबीसीडी के सीक्वल में काम करने का भी अवसर मिला है, जिसमें वह वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी।(वार्ता)