शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Yamla Pagla Deewana 3, Kajal Aggarwal, Sunny Deol, Bobby Deol
Written By

यमला पगला दीवाना 3 में काजल अग्रवाल... रोल का हुआ खुलासा

यमला पगला दीवाना 3 में काजल अग्रवाल... रोल का हुआ खुलासा - Yamla Pagla Deewana 3, Kajal Aggarwal, Sunny Deol, Bobby Deol
2013 में प्रदर्शित फिल्म 'यमला पगला दीवाना 2' जब असफल हो गई तब देओल्स ने फैसला लिया कि इसका तीसरा भाग नहीं बनाएंगे। धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल ने इस फिल्म के पहले भाग 'यमला पगला दीवाना' में साथ काम किया था जो हिट रहा था, लेकिन दूसरे भाग में जादू नहीं चल पाया। देओल्स तीसरा भाग बनाने जा रहे हैं और इसमें भी तीनों देओल साथ नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग अगस्त में हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी स्टुडियो में शुरू होगी। फिल्म को पंजाब, मुंबई और गुजरात में भी फिल्माया जाएगा। 
 
काजल फाइनल 
फिल्म में हीरोइन की तलाश की जा रही है। फिल्म में दो हीरोइन की जरूरत है, एक सनी और दूसरी बॉबी के लिए। बॉबी की हीरोइन के रूप में दक्षिण भारत की प्रसिद्ध हीरोइन काजल अग्रवाल नजर आएंगी। वे फिल्म में एक मॉडर्न गर्ल के रोल में दिखाई देंगी। दर्शक उन्हें सिंघम और स्पेशल 26 जैसी हिंदी फिल्मों में देख चुके हैं। 
तीसरा भाग तीसरा निर्देशक 
यमला पगला दीवाना का पहला भाग समीर कर्णिक ने निर्देशित किया था। बाद में समीर और सनी देओल में मतभेद हो गए, लिहाजा दूसरा भाग निर्देशित करने की जिम्मेदारी संगीत सिवन ने निभाई। तीसरा भाग पंजाबी फिल्ममेकर नवनीत सिंह निर्देशित करेंगे। 
नई कहानी नए किरदार 
सूत्रों के अनुसार फिल्म को धीरत रतन ने लिखा है जो 'जट्ट एंड जूलियट 2' और 'रोमियो रांझा' लिख चुके हैं। उन्होंने 'यमला पगला दीवाना' का तीसरा भाग लिखा है और इसका पहले दो भागों से कोई लेना-देना नहीं है। धर्मेन्द्र, सनी और बॉबी नए किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म में कॉमेडी और इमोशन होगा। 
 
चट शूटिंग पट रिलीज 
इस फिल्म को अगले वर्ष फरवरी में रिलीज करने की योजना है। सनी देओल इस समय अपने बेटे करण देओल को लेकर 'पल पल दिल के पास' बना रहे हैं, लेकिन करण की फिल्म बाद में प्रदर्शित होगी। 
ये भी पढ़ें
नेवादा में सड़क यात्रा के लिए 6 अदभुत सड़कें