गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yami gautam reveals she suffers from a keratosis pilaris skin disease
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 अक्टूबर 2021 (11:16 IST)

इस लाइलाज बीमारी से जूझ रहीं यामी गौतम, बोलीं- ये इतने भी बुरे नहीं...

इस लाइलाज बीमारी से जूझ रहीं यामी गौतम, बोलीं- ये इतने भी बुरे नहीं... - yami gautam reveals she suffers from a keratosis pilaris skin disease
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करती हैं। यामी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अक्सर अपनी ग्लैमर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। 

 
हाल ही में यामी गौतम ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि वे एक ऐसी स्किन डिजीज से जूझ रही हैं जिसका इलाज नहीं है। इस बीमारी के चलते उन्हें एक्टिंग और मॉडलिंग के अपने प्रोफेशन में काफी परेशानी होती है।
 
यामी गौतम ने इंस्टाग्राम अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी 'केराटोसिस पिलारिस' नाम की स्किन की बीमारी का खुलासा किया है। जिसमें स्किन पर छोटे-छोटे दाने और खुदरापन हो जाता है। उन्होंने लिखा, हेलो इंस्टा फैमिली, हाल ही मेरा एक फोटो शूट हुआ था और तस्वीरें पोस्ट प्रोडक्शन के लिए भेजी जानी थीं। तभी मैंने सोचा कि मुझे अपनी समस्या को स्वीकार कर लेना चाहिए और जो है उसे वैसे ही अपनाने में कोई हर्ज नहीं है। 
 
यामी ने लिखा, मैं टीनेज से त्वचा की बीमारी से जूझ रही हूं जिसका नाम केरारोसिस पिलारिस है और अब मैं सभी को इस बीमारी के बारे में बताना चाहती हूं। वो लोग जो इस कंडीशन के बारे में नहीं जानते, तो जान लें कि इस डिजीज में स्किन पर छोटे-छोटे बम्प्स निकल आते हैं। ये इतने भी बुरे नहीं होते, जितना कि पास वाली आंटी इसे बना देती हैं।
 
उन्होंने लिखा, टीनएज के दौरान यह मेरी स्किन पर हुआ और इसका अभी भी कोई इलाज नहीं है। मैंने कई सालों तक इसे बर्दाश्त किया है और आखिरकार आज मैंने अपने डर और असुरक्षाओं को दूर करने का फैसला किया और अपनी कमियों को दिल से स्वीकार किया। मैंने आपके साथ अपनी सच्चाई को शेयर करने का साहस किया।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो यामी गौतम ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'विक्की डोनर' से की थी। यामी गौतम हाल ही 'भूत पुलिस' में नजर आई थीं। हिन्दी फिल्मों के अलावा वह पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्‍नड़ भाषाओं की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
अरविंद त्रिवेदी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, बोले- एक असाधारण अभिनेता थे...