• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Yami celebrates 11 years of Krrish, is Krrish 4 on her cards?
Written By

यामी गौतम होंगी कृष 4 की हीरोइन?

यामी गौतम होंगी कृष 4 की हीरोइन? | Yami celebrates 11 years of Krrish, is Krrish 4 on her cards?
हाल ही में रितिक रोशन द्वारा सुपरहीरो की भूमिका निभाने वाले किरदार कृष को 11 वर्ष पूरे हुए। रितिक ने ट्विटर पर इस बारे में बताया। उन्होंने यह भी ट्वीट किया यात्रा जारी है जिससे स्पष्ट होता है कि कृष 4 जल्दी ही दिखाई दे सकती है। खबर आ रही हैं कि स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। 
 
यामी गौतम जो कि रितिक के साथ काबिल में काम कर चुकी हैं ने भी इस बारे में ट्वीट किया। उन्होंने सुपरहीरो की तारीफ की - 'कृष हमें आशा और हिम्मत देता है। सबके अंदर एक कृष है। रितिक और राकेश रोशन को लार्जर देन लाइफ सुपरहीरो देने के लिए धन्यवाद।' 
 
यामी का ट्वीट ऐसे मौके पर आया है जब कहा जा रहा है कि वे कृष 4 में हीरोइन हो सकती हैं। उनके ट्वीट ने इस बात को और हवा दी है। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख ने की गुजारिश- मेरे बच्चों को न करें परेशान