सिनेमाघर खुलते ही एक बार फिर रिलीज होगी पीएम मोदी के जीवन पर बनी विवेक ओबेरॉय की फिल्म
कोरोनावायरस की वजह से पिछले काफी समय से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। लेकिन अब 15 अक्टूबर से देशभर में सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। लिहाजा, अब कई निर्माता-निर्देशक बैक टू बैक अपनी फिल्में बड़े पर्दे पर लगाने को तैयार है।
खबरों की माने तो विवेक ओबेरॉय स्टारर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में लगने वाली पहली फिल्म होगी। से होने वाली है। फिल्म 15 अक्टूबर को रि-रिलीज की जा रही है। इससे पहले यह फिल्म पिछले साल मई में रिलीज हुई थी।
यह फिल्म उस वक्त दोबारा रिलीज की जा रही है, जब सिनेमाघरों को कई शर्तों के साथ खोला गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म अगले हफ्ते फिर से रिलीज होगी। अब मेकर्स की ओर से फिर से पोस्टर रिलीज किया गया है।
बता दें कि ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी पीएम नरेंद्र मोदी में विवेक ओबरॉय ने लीड रोल निभाया है। फिल्म में नरेंद्र मोदी मोदी के राजनीति में आने यानी छात्र जीवन से लेकर उनके गुजरात के मुख्यमंत्री बनने और फिर देश का प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी है। इस फिल्म में विवेक ओबरॉय को नौ अलग अलग रूप में दिखाया गया है।