• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Vidyut Jamwal starrer Commando 2 has a Narendra Modi connect.
Written By

विद्युत जामवाल की कमांडो 2 का नरेन्द्र मोदी से कनेक्शन!

विद्युत जामवाल
विद्युत जामवल की फिल्म 'कमांडो 2' का नरेन्द्र मोदी से एक कनेक्शन है। यह एक जासूसी रोमांचक फिल्म है जो एक कमांडो के आसपास घूमती है, यह भूमिका विद्युत जामवाल निभा रहे हैं। यह कमांडो बच निकलने, हथियारों के उपयोग, आमने सामने की लड़ाई में माहिर है और विदेश में पड़े भारतीय काले धन को वापस लाने के मिशन पर काम कर रहा है।  
सबसे अधिक चौंकाने वाला तत्व फिल्म की कहानी का यह है कि इसमें एक प्रधानमंत्री भी है। यह पीएम विदेशों से कालेधन की प्राप्ति चाहते हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने भी अचानक से 500 और 1000 रुपए के नोट बंद कर सभी को चौंका दिया है और कालेधन को सामने लाने की कोशिश की है। 
 
फिल्म के निर्माता विपुल शाह को पीएम मोदी का कालेधन पर भाषण किसी पुरानी याद का ताज़ा होने जैसा लगा।
फिल्म के निर्देशक देवेन भोजानी और सह-लेखन कहते हैं, "विद्युत जामवाल कमांडो के रूप में कालेधन को वापस लाने के मिशन पर है। 
 
फिल्म में इंटेलीजेंस और एक्शन को मिलाकर पेश किया गया है। लेखक रितेश ने कालेधन को चुना और निर्माता विपुल और मैं इसके लिए तुरंत तैयार हो गए।" फिल्म के निर्माताओं को अंदाजा नहीं था कि फिल्म की टाइमिंग इतनी सटीक होगी। 
ये भी पढ़ें
जॉन अब्राहम से टक्कर लेंगे ताहिर राज भसीन