क्या विद्या बालन निभाएंगी इस पोर्न स्टार का किरदार?
इसमें दो राय नहीं है कि विद्या बालन बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और बोल्ड सिल्क स्मिता का किरदार 'द डर्टी पिक्चर' में उन्होंने निभा कर सभी को हैरत में डाल दिया था। वे कठिन रोल निभाने की भी क्षमता रखती हैं, लेकिन यदि उन्हें सनी लियोन के किरदार को निभाने को कह दिया जाए तो क्या वे हां कह पाएंगी? अब सनी की लाइफ में क्या-क्या हुआ है ये सभी जानते हैं।
दरअसल 'मस्तीज़ादे' के प्रचार में मगन सनी लियोन से पूछा गया कि यदि उन पर बायोपिक बनती है तो वे किसी एक्ट्रेस को सनी लियोन बनते देखना पसंद करेंगी? तपाक से सनी ने विद्या बालन का नाम ले लिया। सनी को लगता है कि विद्या उनके किरदार में बिलकुल फिट रहेंगी।