• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vidya balan backs off from kamala das' biopic
Written By

विद्या बालन क्यों हटी कमला दास की बॉयोपिक से?

vidha balan
पिछले कुछ महीनों में हमने विद्या बालन को कमला दास की बॉयोपिक के लिए तैयारियां करते देखा था। इस फिल्म के लिए विद्या फिल्म बेगम जान की शूटिंग खत्म करने के तुरंत बात शूट शुरु करने वाली थीं। विद्या ने इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी जानकारी डाली थी, परंतु अब सुनने में आया है कि विद्या इस फिल्म से हट गई हैं।  


 
 
इस फिल्म का टाइटल आमी होने वाला था और यह दो भाषाओं में बनने वाली थी। यह लेखक कमला दास के जीवन पर आधारित थी जिन्होंने बाद में इस्लाम अपना लिया था। महिलाओं की प्रमुखता वाली इस फिल्म में विद्या की खास रूचि थी परंतु उन्हें इसकी स्क्रिप्ट का फायनल ड्राफ्ट उन्हें पसंद नहीं आया।
 
यह सभी को पता है कि विद्या निर्देशक और लेखक के साथ समय बिताना पसंद करती हैं ताकि वह अपने किरदार को पूरी तरह समझ सकें परंतु उन्हें कमला दास की बॉयोपिक में यह करने का मौका नहीं मिला। फिल्म के निर्देशक कमलाद्दीन मुहम्मद थे और उन्हें ही विद्या के फिल्म से अलग होने का कारण मना जा रहा है।
 
बेगम जान के बाद विद्या कॉमेडी तुम्हारी सुलु में नजर आएंगी जिसमें वह एक देर रात काम करने वाली आर जे बनी हैं।