शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varundhavandaviddhavannatasharelationshiplivein
Written By

गर्लफ्रेंड के साथ रहने से वरूण धवन को रोका पापा डेविड धवन ने?

varundhavan
वरूण धवन लगातार उनके और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल के रिश्ते में कुछ बोलने से बचते आए हैं। हालांकि दोनों ने कभी भी खुलकर इस रिश्ते को नहीं माना, उन्हें अक्सर साथ में डिनर डेट्स पर देखा गया है। अब एक वेबसाइट में आई रिपोर्ट के अनुसार, दोनों अपने रिश्ते को एक कदम आगे ले जाने की सोच रहे हैं। 
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि वरूण नताशा के साथ रहने की योजना बना रहे थे परंतु उनके पिता और जाने माने निर्देशक डेविड धवन को वरूण का लिव-इन में रहने का आइडिया नहीं भाया और उन्होंने वरूण को ऐसा करने से इंकार कर दिया। 
 
एक सूत्र के अनुसार, वरूण और पापा डेविड के बीच इस बारे में लंबी बातचीत हुई जहां पापा ने उन्हें समझाया कि सारा परिवार नताशा को पसंद करता है और उन्हें खुशी होगी अगर वे दोनों शादी कर एक साथ रहें। परंतु उन्हें वरूण का लिव-इन में रहने का विचार कुछ जमा नहीं। 
 
ये भी पढ़ें
रितिक के साथ कभी नहीं होगा समझौता : सुजैन खान