मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. varun dhawan reaction on coolie no 1 criticize says i dont care
Written By
Last Modified: रविवार, 3 जनवरी 2021 (15:27 IST)

'कुली नंबर 1' की आलोचना करने वालों को वरुण धवन ने दिया जवाब, बोले- मुझे फर्क नहीं पड़ता...

'कुली नंबर 1' की आलोचना करने वालों को वरुण धवन ने दिया जवाब, बोले- मुझे फर्क नहीं पड़ता... - varun dhawan reaction on coolie no 1 criticize says i dont care
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'कुली नंबर 1' पिछले साल 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इसे ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन रिलीज होने के बाद इसे काफी निगेटिव फीडबैक मिला।

 
सोशल मीडिया पर कुली नंबर 1 को लेकर फनी मीम बनने लगे, वरुण के सीन्स का मजाक उड़ाया गया और सारा की एक्टिंग पर भी तंज कसे गए। हाल ही में फिल्म की आलोचना को लेकर वरुण धवन से बातचीत की गई, जिस पर एक्टर ने कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि हर चीज तो हिट नहीं हो सकती है न। 
एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में वरुण धवन ने कहा, चीजें करना मुश्किल होता है। जिंदगी से भी कई चीजें बड़ी होती हैं। उन चीजों के प्रति आपके अंदर सहनशीलता होनी जरूरी होती है। मैं एंजॉय करता हूं। मेरे लिए एक फिल्म बनाना मतलब सभी को प्लीज करना होता है। जनता का रिएक्शन मेरे लिए काफी मायने रखता है।
 
वरुण आगे कहते हैं, मैं फेक हो सकता हूं और कूल बनने की भी कोशिश कर सकता हूं, क्योंकि मेरी फिल्म ओटीटी पर है। यह मेरी ऑडियंस है और मैं इसी के लिए काम करता हूं। जो कोई कहता है कि मैं कूल नहीं हूं, क्योंकि मैं कई खराब फिल्में भी करता हूं तो ठीक है मैं कूल नहीं हूं और मुझे फर्क नहीं पड़ता है। 
 
बता दें कि फिल्म कुली नंबर 1 का निर्देशन वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने किया है। इसमें वरुण धवन और सारा अली खान रोमांस करते नजर आए हैं। फिल्म की कहानी पुरानी कुली नंबर 1 जैसी ही रही है।
 
ये भी पढ़ें
रेड बिकिनी में BEACH पर चिल करती नजर आईं कियारा आडवाणी, हॉट तस्वीर वायरल