रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. varun dhawan and sara ali khans coolie no 1 new poster release
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 नवंबर 2020 (12:19 IST)

सारा अली खान ने शेयर किया 'कुली नंबर 1' का नया पोस्टर, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

सारा अली खान ने शेयर किया 'कुली नंबर 1' का नया पोस्टर, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर - varun dhawan and sara ali khans coolie no 1 new poster release
वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म 'कुली नंबर 1' काफी समय चर्चा में चल रही है। फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म की ट्रेलर रिलीज डेट सामने आ चुकी है।

 
सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का भी खुलासा किया है।
 
इस पोस्टर में वरुण धवन अलग अलग किरदार में नजर आ रहे हैं और उनके ऊपर सारा अली खान नजर आ रही हैं। सारा अली खान ने पोस्टर के साथ लिखा, 'एंटरटेनमेंट की सॉलिड शुरुआत, कुली नंबर 1 से फर्स्ट मुलाकात। 28 नवंबर को दोपहर 12 बजे फेसबुक, यूट्यूब और अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का सबसे पहले ट्रेलर देखने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि यह लाइव ट्रेलर प्रीमियर होने वाला है।
 
वरुण धवन और सारा अली खान की यह फिल्म 25 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। पहले यह फिल्म 1 मई को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से इसकी रिलीज टाल दी गई। अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का निर्णय लिया गया है।
 
इस फिल्म को डेविड धवन ने निर्देशिक किया है जिसको गोविंदा की कुली नंबर 1 की रीमेक बताया जा रहा है। फिल्म में वरुण धवन, सारा अली खान, परेश रावल, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव जैसे सितारों की मुख्य भूमिका है।
 
ये भी पढ़ें
करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की क्यों टूट गई थी सगाई?