रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. TVs Lady Mogambo Apara Mehta star parivaar awards
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (16:25 IST)

टेलीविजन की लेडी मोगैम्बो अपरा मेहता का स्टार परिवार अवॉर्ड्स में दिखेगा नया अंदाज़

टेलीविजन की लेडी मोगैम्बो अपरा मेहता का स्टार परिवार अवॉर्ड्स में दिखेगा नया अंदाज़ | TVs Lady Mogambo Apara Mehta star parivaar awards
Apara Mehta: जब से स्टार प्लस ने 5 साल बाद स्टार परिवार अवॉर्ड्स की घोषणा की है तब से ही फैंस इसके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़, मोहित मलिक, सयाली सालुंखे, विजयेंद्र कुमेरिया, अविनाश मिश्रा, नेहा सोलंकी जैसी कई और हस्तियों ने इस शानदार इवेंट की शोभा बढ़ाई।
 
इस इवेंट में स्टार प्लस के कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार की परफॉर्मेंस और एक्ट्स भी पेश किए गए। इस इवेंट में दर्शकों को टेलीविजन की मोगैम्बो-अपरा मेहता देखने को मिलेंगी, जो अनुपमा की गुरु मां मालती देवी का किरदार निभा रही हैं। 
 
मालती देवी ने खुद को बॉलीवुड के सबसे फेमस विलेन्स में से एक मोगैम्बो के रूप में पेश किया हैं। जहां मालती देवी मोगैम्बो के रूप में मंच पर थिरकीं, वहीं अनुपमा ने अपनी गुरु मां को जमकर चियर किया। यह पहली बार होगा जब दर्शक स्टार परिवार अवॉर्ड्स में मालती देवी को इस अवतार में देखेंगे, और हमें यकीन है कि आप उन्हें देखना मिस नहीं करना चाहेंगे।
 
बता दें कि अपरा मेहता टीवी जगत की बेहद फेमस एक्ट्रेस हैं। फिलहाल वह टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में गुरू मां के रोल में ऑडियंस का दिल जीत रही हैं। अपरा मेहता क्योंकि सास भी कभी बहू थी, एक महल हो सपनों का, जमाई राजा जैसे शोज का भी हिस्सा रही हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट की 'तेजस' का टीजर इस खास मौके पर होगा रिलीज