रिपोर्ट्स के अनुसार चेतना ने बिना अपने माता-पिता को बताए वजन कम कराने की सर्जरी हेतु एक अस्पताल में भर्ती हो गईं। सर्जरी के बाद परेशानी होने लगी। उनके फेफड़ों में फ्लूइड जमा होने लगा। हालत जब चिंताजनक हो गई तो उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए कहा गया। जब दूसरे अस्पताल में चेतना को ले जाया गया तो वहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चेतना ने कुछ टीवी शोज के जरिये पहचान बनाई थी। उन्हें कहा गया कि वे मोटी दिख रही हैं तो वजन कम करने के लिए चेतना ने सर्जरी का सहारा लिया था।