मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tubelight, Salman Khan, Sohail Khan, Flop
Written By

ट्यूबलाइट... सलमान और सोहेल ने जब भी साथ किया काम, फिल्म हुई फ्लॉप

ट्यूबलाइट
ट्यूबलाइट के असफल होने के बाद पोस्टमार्टम का सिलसिला शुरू हो गया है। खोद-खोद के ऐसे कारण ढूंढे जा रहे हैं जिसके आधार पर कहा जा सके कि फिल्म सलमान खान के प्रशंसकों को पसंद नहीं आई। 
 
एक कारण मिला है कि जब-जब सलमान और उनके भाई सोहेल ने साथ में फिल्म में काम किया है उनमें से अधिकांश फिल्मों को असफलता का मुंह देखना पड़ा। 
 
औज़ार (1997), सलाम-ए-इश्क (2007), गॉड तुस्सी ग्रेट हो (2008) हैलो (2008), हीरोज़ (2008), मैं और मिसेस खन्ना (2009), वीर (2010) सभी असफल रहीं। अब इसमें ट्यूबलाइट का नाम भी जोड़ लीजिए। इन सभी फिल्मों में सलमान और सोहेल साथ थे। सिर्फ मैंने प्यार क्यूं किया ही सफल रही थी। 
 
सलमान शायद अब भविष्य में सोहेल के साथ फिल्म करना शायद ही पसंद करे। 
ये भी पढ़ें
ट्यूबलाइट का बॉक्स ऑफिस पर पांचवां दिन... अभी भी सौ करोड़ से दूर