सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tubelight, Salman Khan, Box Office, fifth day, Flop
Written By

ट्यूबलाइट का बॉक्स ऑफिस पर पांचवां दिन... अभी भी सौ करोड़ से दूर

ट्यूबलाइट का बॉक्स ऑफिस पर पांचवां दिन... अभी भी सौ करोड़ से दूर - Tubelight, Salman Khan, Box Office, fifth day, Flop
सलमान खान की ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा प्रदर्शन करेगी, ये सल्लू के दुश्मनों ने भी नहीं सोचा होगा। पांच दिन फिल्म को रिलीज हुए हो गए हैं और अब तक यह फिल्म सौ करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाई है, जबकि आमतौर पर सलमान की फिल्में तीसरे दिन ही सौ करोड़ के पार निकल जाती हैं। 
 
ट्यूबलाइट ने पहले दिन 21.15 करोड़ रुपये के कलेक्शन से कमजोर शुरुआत की थी जिससे फिल्म इंडस्ट्री स्तब्ध रह गई। दूसरे दिन कलेक्शन 21.17 करोड़ रुपये रहे। रविवार को छुट्टी होने के बावजूद फिल्म मात्र 22.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई। 
 
कुछ लोगों को उम्मीद थी कि ईद पर फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करेगी, लेकिन ईद पर आंकड़ा और नीचे आ गया। फिल्म ने 19.09 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया। पांचवां दिन वर्किंग डे था और फिल्म के कलेक्शन धड़ाम से 12 करोड़ रुपये पर आ गए। पांच दिनों में यह फिल्म 95.86 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर पाई है। उम्मीद है कि छठे दिन आंकड़ा सौ करोड़ पार होगा। 
 
फिल्म फ्लॉप हो चुकी है। वितरकों को तगड़ा नुकसान होगा। लाइफ टाइम कलेक्शन 140 करोड़ के आसपास रह सकता है। कुल मिला कर सलमान की यह फिल्म बेहद फीकी रही है। 
ये भी पढ़ें
नव्या नवेली नंदा... मिस्ट्री मैन के साथ मूवी डेट पर आईं नजर