शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tubelight, Salman Khan, Box Office
Written By

152 करोड़ रुपये... रिलीज के पहले ही 'ट्यूबलाइट' मालामाल

152 करोड़ रुपये... रिलीज के पहले ही 'ट्यूबलाइट' मालामाल - Tubelight, Salman Khan, Box Office
बड़े स्टार्स की फिल्म रिलीज के पहले ही अपनी लागत से ज्यादा वसूल लेती हैं और ऐसा ही कुछ सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों के साथ होता है। 
 
23 जून को सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' प्रदर्शित हो रही है जिसे कबीर खान ने निर्देशित किया है। कबीर-सलमान की जोड़ी बेहद सफल रही है। 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म वे साथ दे चुके हैं।
 
यही कारण है कि 'ट्यूबलाइट' को रिलीज के पहले ही 152 करोड़ रुपये आ चुके हैं। फिल्म का म्युजिक राइट्स 20 करोड़ रुपये में बिका है। इतनी रकम तो कई फिल्मों का लाइफ टाइम बिजनेस भी नहीं होता है। 
 
साथ ही 132 करोड़ रुपये में सेंट्रल इंडिया सर्किट को छोड़ कर पूरे भारत के थिएट्रिकल राइट्स बिके हैं। सेंट्रल इंडिया में यह फिल्म सलमान खुद रिलीज करेंगे। 
 
इस तरह से 152 करोड़ रुपये फिल्म के रिलीज होने के पहले ही आ गए हैं। ओवरसीज राइट्स, सैटेलाइट और अन्य राइट्स से अभी आय होना बाकी है। 
ये भी पढ़ें
ईद के दिन इसलिए रिलीज नहीं होगी सलमान की 'ट्यूबलाइट'