शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Eid, Tubelight, Release Date of Tubelight
Written By

ईद के दिन इसलिए रिलीज नहीं होगी सलमान की 'ट्यूबलाइट'

ईद के दिन इसलिए रिलीज नहीं होगी सलमान की 'ट्यूबलाइट' - Salman Khan, Eid, Tubelight,  Release Date of Tubelight
इस वर्ष की बड़ी रिलीज होने वाली फिल्मों में 'ट्यूबलाइट' का नाम सबसे ऊपर है। इसकी खास वजह है सलमान खान और कबीर खान की जोड़ी। सलमान और कबीर ने मिलकर एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी दी है। तीसरी बार भी यह जोड़ी सफलता दोहराएगी इस पर किसी को भी संदेह नहीं है। 
फिल्म के मेकर्स ने रिलीज डेट तय कर दी है। 23 जून को यह फिल्म प्रदर्शित होगी। फिल्म के मेकर्स ने तय किया है कि ईद 23 जून वाले सप्ताह में आएगी इसलिए वे शुक्रवार 23 जून को ही फिल्म प्रदर्शित करेंगे।
 
आमतौर पर ईद के दिन फिल्म रिलीज की जाती है, लेकिन ऐसा तब होता है जब ईद गुरुवार या बुधवार को हो। इस बार ईद 25 जून रविवार को है इसलिए 'ट्यूबलाइट' के मेकर्स शुक्रवार को ही फिल्म रिलीज कर रहे हैं। उम्मीद है कि 'ट्यूबलाइट' आय के नए कीर्तिमान बनाएगी। 
ये भी पढ़ें
कपिल को एक महीने का समय... वरना शो बंद!