गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tiger Shroff to play a soilder in Baaghi 2
Written By

बागी 2 में टाइगर श्रॉफ के रोल का हुआ खुलासा

बागी 2 में टाइगर श्रॉफ के रोल का हुआ खुलासा - Tiger Shroff to play a soilder in Baaghi 2
टाइगर श्रॉफ ने पिछले साल आई बागी में एक विद्रोही युवक की भूमिका की थी। बागी 2 में एक बार फिर निर्माता साजिद नाडियाडवाला और टाइगर साथ हैं और खास बात यह है कि इस फिल्म में टाइगर के रोल का खुलासा हो गया है। 


 
खबर है कि इस फिल्म में टाइगर एक सैनिक के किरदार में होंगे। इसके लिए उन्हें अपने बाल छोटे कटाने पड़ सकते हैं। इसके अलावा पता चला है कि वह फिल्म के एक्शन सीन के लिए खास ट्रेनिंग लेंगे। यह ट्रेनिंग उन्हें टॉनी चिंग के द्वारा दी जाएगी, जिन्होंने शाओलिन सॉकर जैसी फिल्म में कोरियोग्राफी की है। फिल्म के निर्देशक डांस डायरेक्टर अहमद खान हो सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
प्रियंका से तुलना पर क्या बोलीं दीपिका पादुकोण