मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tiger Shroff, ABCD 3, Prabhudeva
Written By

एबीसीडी 3 में प्रभुदेवा... और साथ में होगा ये स्टार!

टाइगर श्रॉफ
कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो डिसूजा ने एबीसीडी सीरिज की दो फिल्में निर्देशित की है और दोनों ही फिल्में सफल रही हैं। खासतौर पर टीनएजर्स ने इन फिल्मों को काफी पसंद किया। टीवी पर भी ये फिल्में जब दिखाई जाती है तो अच्छी टीआरपी मिलती है। 
 
रेमो की पिछली फिल्म 'ए फ्लाइंग जट्ट' बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। लगभग 20 करोड़ रुपये का नुकसान इस फिल्म से हुआ। बावजूद इसके रेमो पर इसका कोई असर नहीं हुआ। 
रेमो अपनी अगली फिल्म सलमान खान के साथ बनाने वाले हैं। ये डांस आधारित फिल्म होगी और इसमें सलमान एक 14 वर्षीय बेटी के पिता के रूप में नजर आएंगे। 
 
इसके साथ ही रेमो ने एबीसीडी 3 की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें प्रभुदेवा भी होंगे जिन्होंने पिछली दोनों फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 
 
रेमो का कहना है कि प्रभुदेवा इस सीरिज का अहम हिस्सा हैं और उनके बिना फिल्म नहीं बनाई जा सकती। इस बार वे प्रभुदेवा को अनोखे अंदाज में प्रस्तुत करेंगे। 
 
एबीसीडी 3 में एक युवा हीरो भी होगा। खबर है कि टाइगर श्रॉफ का नाम फाइनल हो चुका है और वे 'ए फ्लाइंग जट्ट' के बाद फिर से रेमो के निर्देशन में फिल्म करते दिखाई देंगे। 
 
डांस में टाइगर माहिर हैं और संभव है कि वे डांस आधारित फिल्म में धूम मचा दें। 
ये भी पढ़ें
कपूर परिवार का सम्मान करता हूं इसलिए मैंने यह फिल्म की थी... नाराज हुए गोविंदा