कपूर परिवार का सम्मान करता हूं इसलिए मैंने यह फिल्म की थी... नाराज हुए गोविंदा
जग्गा जासूस फिल्म का पिछले दिनों एक फोटो सामने आया जिसमें गोविंदा दिखाई दिए। कहा गया कि गोविंदा का यह लुक फिल्म में नजर आएगा। इस फोटो के सामने आने से 'जग्गा जासूस' के निर्देशक अनुराग बसु हरकत में आए। उन्होंने तुरंत कहा कि गोविंदा ने इस फिल्म में अभिनय जरूर किया है, लेकिन अब उनका फिल्म से रोल
हटा दिया गया है क्योंकि स्क्रिप्ट में परिवर्तन कर दिया गया है।
अब भड़कने की बारी गोविंदा की थी और उन्होंने ट्विटर के जरिय स्थिति स्पष्ट की। गोविंदा ने लगातार पांच ट्विट किए। उन्होंने ट्विट किया- मैं कपूर परिवार का सम्मान करता हूं और यह फिल्म मैंने सिर्फ इसलिए की क्योंकि इसमें मेरे सीनियर का बेटा है। मुझे बताया गया कि स्क्रिप्ट मुझे मिल जाएगी। फिर कहा गया कि मुझे दक्षिण अफ्रीका में स्क्रिप्ट सुनाई जाएगी। मैंने इस फिल्म को करने के पूर्व न साइनिंग अमाउंट लिया और न ही कोई अनुबंध बनाया। मेरी तबियत खराब थी इसके बावजूद मैं दक्षिण अफ्रीका गया और शूटिंग की। फिर कई नकारात्मक खबरें मुझको लेकर इस फिल्म के बारे में छपती रहीं और इसी कारण पिछले तीन वर्षों से इस फिल्म को याद किया गया। एक अभिनेता के रूप में मैंने अपना काम कर दिया है और यदि निर्देशक खुश नहीं हैं तो यह पूरी तरह से उनका निर्णय है।
स्पष्ट है कि गोविंदा अपने रोल को काटे जाने से खुश नहीं हैं। उन्होंने अपना मुंह तभी खोला जब अनुराग बसु ने उनके रोल को हटाए जाने की बात कही।
कहा जाता है कि गोविंदा 'जग्गा जासूस' में रणबीर कपूर के पिता की भूमिका में थे। शूट के दौरान उन्होंने महसूस किया कि रणबीर के पिता की भूमिका निभाना ठीक नहीं रहेगा और उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी।