शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Teen sensation Ananya Panday makes a ravishing debut on Koffee With Karan
Written By

नई एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने कॉफ़ी विद करण पर किया शानदार डेब्यू

नई एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने कॉफ़ी विद करण पर किया शानदार डेब्यू - Teen sensation Ananya Panday makes a ravishing debut on Koffee With Karan
अनन्या पांडे फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उससे पहले यह अभिनेत्री अपने सह-कलाकारों के साथ शो कॉफ़ी विद करण में नज़र आईं। 
 
इस दौरान अनन्या ब्लू ड्रेस में बेहद हॉट लग रही थीं। कम से कम मेकअप के साथ एक शानदार ऑफ-शोल्डर ब्लू साइड स्लिट ड्रेस और एंकल स्ट्रैप रेड हील्स में अनन्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं अनन्या ने अपना यह लुक गोल्डन इयरिंग के साथ पूरा किया।
 
अनन्या पांडे जो अपनी पहली फिल्म के लिए कमर कस रही हैं, पहली फ़िल्म की रिलीज से पहले ही, दूसरी फिल्म 'पति पत्नी और वो' अपने नाम कर चुकी हैं और शूटिंग भी शुरू कर दी है।
अनन्या पांडे 'लैक्मे इंडिया' को एंडोर्स करने वाली भारत की सबसे युवा सेलिब्रिटी हैं। प्रशंसकों के विशाल हुजूम के साथ यह नवोदित कलाकार अभी से बॉलीवुड इंडस्ट्री में छाई हुई हैं। 
 
अनन्या को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। 
 
अनन्या अपने अभिनय की शुरुआत स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से करेंगी जो इस साल 10 मई को रिलीज होगी। साथ ही, वे फिल्म पति, पत्नी और वो के रीमेक में कार्तिक आर्यन के साथ नज़र आएंगी।
ये भी पढ़ें
ड्रग्स लेने के कारण क्या विकास गुप्ता को किया खतरों के खिलाड़ी से बाहर?