• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tanu Weds Manu 3, Kangna Ranaut
Written By

तनु वेड्स मनु-3 से कंगना का पत्ता साफ!

तनु वेड्स मनु 3
बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर कंगना रनौट 'तनु वेड्स मनु 3' में नजर नहीं आएंगी। चर्चा है कि फिल्मकार 'तनु वेड्स मनु' सीरीज की तीसरी फिल्म बनाने जा रहे हैं। तनु वेडस मनु और इसके सीक्वल में कंगना ने मुख्य भूमिका निभाई थी। खबर कि कंगना फिल्म के तीसरे संस्करण में काम नहीं कर रही हैं। कंगना की जगह किसी और अभिनेत्री को कास्ट करने की बात कही जा रही है।

 
फिल्म के तीसरे संस्करण का निर्देशन आनंद राय नहीं करेंगे, बल्कि पहली दोनों फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखने वाले हिमांशु शर्मा 'तनु वेड्स मनु' के तीसरे पार्ट को निर्देशित करेंगे। हिमांशु ने फिल्म की कहानी का पहला ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। कहा जा रहा है कि हिमांशु की सलाह पर ही इस बार कंगना का पत्ता साफ हुआ है। माना जा रहा है कि मार्च 2017 तक तक इस बारे में आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी करेंगे शाहरुख खान