मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Raees, Makar Sankranti
Written By

मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी करेंगे शाहरुख खान

मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी करेंगे शाहरुख खान - Shah Rukh Khan, Raees, Makar Sankranti
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान मकर संक्राति के दिन पतंगबाजी करने जा रहे हैं। शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रईस के प्रमोशन में व्यस्त हैं। 'रईस' गुजराती माहौल में बनी है और ये पतंगबाजी के लिए जाना जाता है। 


 
शाहरुख खान मकर संक्रांति के त्योहार को मानते हुए इस दिन पतंगबाजी करेंगे और इस त्योहार को सेलिब्रेट करेंगे। शाहरुख ने अपने बचपन में खूब पतंग उड़ाई है। उनका बचपन दिल्ली में बीता है, लेकिन जैसे ही वे दिल्ली से मुंबई आए उनकी पतंगबाजी भी छूट गई।
 
'रईस' के ट्रेलर में शाहरुख को हम पतंगबाजी करते हुए देख चुके हैं। फिल्म के अलावा वह इस साल अपने बैंडस्टैंड के बंगले पर मकर संक्रांति का आयोजन करेंगे। अपने घर के टैरेस पर फैन्स के लिए ईद मनाने वाले शाहरुख अब पतंगों के त्योहार मकर क्रांति को भी अपने घर मनाने जा रहे हैं। यह पहली बार होगा जब शाहरुख संक्रांति का त्योहार मनाएंगे।(वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
संजय दत्त बनना है तो रणबीर कपूर को करने होंगे ये बदलाव