संजय दत्त बनना है तो रणबीर कपूर को करने होंगे ये बदलाव
संजय दत्त की बॉयोपिक के बारे में निर्देशक राजकुमार हिरानी ने बहुत ही कम जानकारी मीडिया तक पहुंचने दी, परंतु जब सभी को पता है कि रणबीर कपूर संजय दत्त का रोल करने जा रहे हैं, फिल्म को लेकर उत्सुकता चरम पर है।
पहले खबर थी कि फिल्म में रणबीर तीन लुक्स में नजर आएंगे, जिसके वे वजन कम करेंगे और बाल बढ़ाएंगे। नई खबरों के मुताबिक, रणबीर को जरूरी बदलाव लाने के लिए ताकीद कर दी गई है। इस खबर पर मुहर लगाते हुए रणबीर के एक करीबी ने कहा कि फिल्म के लिए तैयारियां उन्होंने शुरू कर दी हैं क्योंकि मेकर्स उनकी बॉडी में बदलाव चाहते हैं और अन्य किसी तरीकों को अपनाने के लिए तैयार नहीं है। रणबीर अब जिम जाकर बॉडी बना रहे हैं।
फिल्म का एक बडा हिस्सा संजय के पूना की यरवदा जेल में बीते समय पर होगा। इस फिल्म की शूटिंग का सेकंड शेड्यूल इस साल की मध्य फरवरी से शुरू होगा। फिल्म 2017 के क्रिसमस पर रिलीज होने की आशा है।