शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tannishtha Chatterjee, Comedy Nights Bachao, Parched, TV
Written By

तनिष्ठा चटर्जी को टीवी शो में कहा 'काली कलूटी'

तनिष्ठा चटर्जी
कॉमेडी नाइट्स बचाओ में हास्य के नाम पर जो बेसिर-पैर बातें की जाती हैं उससे हंसी तो कतई नहीं आती है। कई बार शो के कलाकार अपनी सीमा पार कर जाते हैं और अब फिल्म कलाकार इस पर आपत्ति भी लेने लगे हैं। अक्षय कुमार इसी कारण अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इस शो में नहीं गए। 
ऐसा ही बुरा अनुभव तनिष्ठा चटर्जी को हुआ जो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में अपनी फिल्म 'पार्च्ड' के प्रमोशन के लिए गई थीं। इस शो में तनिष्ठा को 'काली कलूटी' कहा गया। साथ ही तनिष्ठा को कहा गया कि क्या वे बचपन से जामुन खा रही हैं इसलिए मून काला है। 
 
तनिष्ठा को यह बात पसंद नहीं आई और वे शो को छोड़कर चली गईं। तनिष्ठा ने कहा कि यदि आपके काम का या उपलब्धियों का मजाक बनाया जाए तो ठीक है। तनिष्ठा के के रंग-रूप को लेकर टिप्पणियां की गई जो उन्हें पसंद नहीं आई। 
 
ये भी पढ़ें
रणबीर-ऐश्वर्या... तब और अब