रणबीर-ऐश्वर्या... तब और अब
तब...
रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की पहली मुलाकात तब हुई थी जब रणबीर के पिता ऋषि कपूर 'आ अब लौट चलें' (1999) निर्देशित कर रहे थे। फिल्म में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन प्रमुख भूमिकाओं में थे। रणबीर की उम्र तक लगभग 16-17 वर्ष थी। उन्हें ऋषि कपूर ने अपनी फिल्म में सहायक निर्देशक बना दिया। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या और रणबीर में मुलाकात हुई थी। यह फोटो इस बात का गवाह है जो इन दिनों वायरल हो रहा है। तब ऐश्वर्या और रणबीर ने सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन वे साथ में फिल्म करेंगे।
अब...
रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय की 'ऐ दिल है मुश्किल' के टीज़र इन दिनों धूम से दिखाए जा रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री हॉट लग रही है। यह फिल्म दिवाली पर प्रदर्शित होगी।