बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Goli, Kush Shah, Corona Positive
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021 (14:05 IST)

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: डॉ. हाथी का बेटा गोली कोरोना की चपेट में

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
अब तो कोरोना इस कदर हावी हो गया है कि तमाम सतर्कता बरतने के बावजूद भी जो लोग घर से बाहर निकल कर काम कर रहे हैं वे इसकी चपेट में आ रहे हैं। फिल्म और टीवी शो की शूटिंग के दौरान तमाम प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजेशन, पीपीई किट और डॉक्टर तक का इंतजाम होता है इसके बावजूद कई कलाकार और क्रू मेंबर्स इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। 
 
ताजा मामला लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से आया है। खबर है कि इस धारावाहिक में गोली का किरदार निभाने वाले अभिनेता कुश शाह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वे इस शो में डॉक्टर हाथी के बेटे के रूप में नजर आते हैं। 
 
सूत्रों के अनुसार गाइडलाइन के अनुसार शूटिंग शुरू होने के पहले सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट में कुश पॉजिटिव पाए गए। उनके अलावा तीन क्रू मेंबर्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 
 
शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा है कि शो की शूटिंग 15 दिनों तक नहीं होगी। वैसे भी महाराष्ट्र में शूटिंग पर प्रतिबंध लग गया है। 
ये भी पढ़ें
corona time jokes : हरिद्वार से लौटे सज्जनों से दूरी बनाकर रखें