रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं 'तारक मेहता' की बावरी, सोशल मीडिया पर देती हैं बबीताजी को टक्कर
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते काफी सालों से दर्शकों का फेवरेट है। इस शो के हर किरदार को दर्शक काफी पसंद करते हैं। बागा की गर्लफ्रेंड बावरी का किरदार निभा कर एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने भी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है।
शो में मोनिका को बहुत चुलबुली लड़की रुप में दिखाया गया है। वह हमेशा लोगों को गलत नाम से पुकारती हैं। शो में मोनिका के यूनिक अंदाज को काफी पसंद किया जाता है।
शो में बेहद सीधी-सादी नजर आने वाली मोनिका असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं। रियल लाइफ में मोनिका अपने किरदार बावरी जैसी बिल्कुल नहीं हैं, वह काफी स्टाइलिश हैं।
इंस्टाग्राम पर भी मोनिका की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स और लाइक्स करते हैं। कई बार सोशल मीडिया पर मोनिका की तस्वीरों की तुलना बबीता जी से भी होती हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बावरी ने अपनी बोलचाल से लोगों को खूब बहलाया है। हालांकि वह पिछले कई समय से शो से दूर हैं। बताया जाता है कि मोनिका शो छोड़ चुकी है और वो वापस नहीं आने वाली हैं।
खबरों के अनुसार मोनिका शो में अपनी फीस बढ़ाने के लिए मेकर्स को कह रही थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके बाद एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया।