रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taapsee pannus first look released from the film loop laapeta
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (11:48 IST)

'लूप लपेटा' का फर्स्ट लुक आया सामने, टॉयलेट में बैठी दिखीं तापसी पन्नू

'लूप लपेटा' का फर्स्ट लुक आया सामने, टॉयलेट में बैठी दिखीं तापसी पन्नू - taapsee pannus first look released from the film loop laapeta
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'लूप लपेटा' भी उनकी एक बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है।

 
तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'लूप लपेटा' से लुक रिलीज किया है। पोस्टर देखकर साफ है कि तापसी का रोल काफी बोल्ड होने वाला है। पोस्टर में तापसी टॉयलेट में बैठी हुई हैं। उन्होंने शॉर्ट्स और टी-शर्ट कैरी की है। साथ ही मैचिंग स्पोर्ट्स शू पहने हैं। 
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए तापसी ने कैप्शन में लिखा, 'जीवन में कभी कभार ऐसा समय आता है, जब हमें खुद से यह सवाल करना पड़ता है कि मैं यहां कैसे आ गई।' इस फिल्म में तापसी 'शावी' की भूमिका में दिखेंगी।
 
खबरों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अभी अपने अंतिम पड़ाव पर है और फैंस जल्द ही इस फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद कर रहे हैं। 'लूप लपेटा' एक थ्रिलर कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें तापसी के साथ अभिनेता ताहिर राज भसिन मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन आकाश भाटिया करेंगे।
 
इस फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और आयुष महेश्वरी द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म 1998 में रिलीज हुई जर्मन की फिल्‍म 'रन लोला रन' की हिन्दी रीमेक होगी। इसका निर्देशन टॉम टाइक्वर ने किया था। इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नामित किया गया था।
 
'लूप लपेटा' की शूटिंग के अलावा तापसी अपनी आगामी फिल्म 'शाबाश मीट्ठू' की ट्रेनिंग में व्यस्त है। इस फिल्म में वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की भूमिका को पर्दे पर निभाते दिखेंगी। इसके अलावा वह रश्मि रॉकेट और हसीन दिलरुबा में भी नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
'दीया और बाती हम' एक्ट्रेस प्राची तेहलान की कार का पीछा कर रहे थे 4 शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार