• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput family organised prayer meet at patna residence
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 जून 2020 (14:32 IST)

सुशांत सिंह राजपूत की याद में परिवार ने रखी शोक सभा, फोटो और वीडियो वायरल

Sushant Singh Rajput
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली थी। सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनके फैंस को काफी झटका लगा है। एक्टर के अंतिम संस्कार के लिए उनका परिवार पटना से मुंबई आया था।
रविवार को पटना में सुशांत के घर पर उनके परिवार ने प्रार्थना सभा का आयो‍जन किया। सोशल मीडिया पर सुशांत के प्रेयर मीट की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की प्रार्थना सभा में उनके परिवार के सदस्य, दोस्त और करीबी रिश्तेदार मौजूद रहे और उन्होंने अभिनेता को श्रद्धांजलि दी' 
 
सुशांत सिंह राजपूत के प्रार्थना सभा से जुड़ी एक तस्वीर लोगों का खूब ध्यान खींच रही है, जिसमें एक्टर की तस्वीर चारों तरफ से सफेद फूलों से घिरी हुई है। इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के प्रार्थना सभा का एक वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में मुख्य भूमिका निभाकर जबरदस्त पहचान हासिल की थी। एक्टर ने फिल्म 'काई पो छे' बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
 
ये भी पढ़ें
इरा खान ने शेयर की पिता आमिर खान संग तस्वीर, सफेद बालों में नजर आए एक्टर