बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aamir khan daughter ira khan shared actor photo on fathers day
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 जून 2020 (15:14 IST)

इरा खान ने शेयर की पिता आमिर खान संग तस्वीर, सफेद बालों में नजर आए एक्टर

Aamir Khan
21 जून को दुनियाभर में 'फादर्स डे' मनाया गया। इस मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खानने अपने पिता को खास अंदाज में विश किया। इरा ने सोशल मीडिया पर अपनी और आमिर की एक तस्वीर शेयर की। ये तस्वर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।

 
आमिर और इरा की यह तस्वीर लेटेस्ट लग रही है। इसमें आमिर खान अपनी फिल्मों के लुक से काफी अलग अंदाज में दिख रहे हैं। इस तस्वीर में आमिर थोड़े बूढ़े दिख रहे हैं। उनके बाल सफेद है। आमिर एक कुर्सी पर बैठे हैं और इरा उनके पीछे खड़ी हैं। 
 
तस्वीर शेयर करते हुए इरा ने कैप्शन में लिखा, 'हैपी ‘फादर्स डे, आपका धन्यवाद हमेशा।' आमिर का ये नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस आमिर के इस नए लुक पर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाले हैहं। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर नजर आएंगी। 
 
ये भी पढ़ें
एक्टर बनने से पहले ट्यूशन पढ़ाते थे सुशांत सिंह राजपूत, अपनी कमाई से खरीदी थी पहली बाइक