रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput ashes immersion will take place in patna
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 जून 2020 (13:16 IST)

पटना में होगा सुशांत सिंह राजपूत का अस्थि विसर्जन, बहन बोलीं- अच्छी यादों के साथ विदा करें

पटना में होगा सुशांत सिंह राजपूत का अस्थि विसर्जन, बहन बोलीं- अच्छी यादों के साथ विदा करें - sushant singh rajput ashes immersion will take place in patna
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सोमवार को मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में सुशांत का अंतिम संस्कार किया गया। सुशांत सिंह राजपूत का अस्थि विसर्जन आज (18 जून) पटना में होगा। यह जानकारी उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है।

 
सुशांत की बहन श्वेता यूएस में होने की वजह से उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई थीं। अब वह अपने पिता के पास पटना पहुंच चुकी हैं। उन्होंने फेसबुक पर जानकारी दी, अपने घर पटना सुरक्षित पहुंच चुकी हूं। प्रार्थना करने वाले और इस काम में मदद करने वाले हर किसी का शुक्रिया। कोई दिक्कत नहीं हुई। 
 
उन्होंने कहा, आज हम भाई का अस्थि विसर्जन करेंगे। मैं फिर से आप सभी से आग्रह करती हूं कि उनके लिए प्रार्थना करें और उन्हें सारी अच्छी यादों और ठेर सारे प्यार के साथ विदा करें। उनकी जिंदगी को सेलिब्रेट करें और प्यार और खुशीभरी विदाई दें।
 
बता दें कि सुशांत के परिवारवाले 15 जून की शाम को उनको अंतिम क्रिया पूरी करने के बाद बुधवार को पटना लौट गए थे। घर पर किसी बाहरी के आने पर रोक है। सुशांत का श्राद्धकर्म और बाकी क्रियाएं भी पटना में होंगी। इसमें सुशांत की बहनें, उनके पति और करीबी लोग शामिल होंगे।
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से उठे 5 सवाल और उनके जवाब