गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny leone to win peta's personality of the year award
Written By

सनी लियोन को मिल रहा है यह अवॉर्ड

सनी लियोन को मिल रहा है यह अवॉर्ड - sunny leone to win peta's personality of the year award
फिल्मों में सक्रिय रहने के अलावा, खूबसूरत सनी लियोन कुछ ऐसे काम भी करती हैं जिनकी सराहना आखिर में उन्हें अवार्ड देने के साथ की जा रही है। इस अवार्ड का मिलना यह साबित करता है कि सनी काफी दयालु हैं और समाज में अच्छे कामों के आगे रहती हैं। 


 
 
सनी को मिलने वाला अवार्ड है पेटा का पर्सन ऑफ द ईयर का अवार्ड। उनकी जानवरों के प्रति दया, उनकी सुरक्षा के लिए कदम उठाने के लिए यह अवार्ड दिया जा रहा है। सनी इस साल की शुरूआत में एक कैंपेन में नजर आई थीं। इसमें वे लोगों को लावारिस कुत्तों को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित कर रही थीं। 
 
पेटा के सचिन बंगेरा ने कहा, "सनी लियोन की दया साबित करती है कि वे अंदर से भी उतनी ही खूबसूरत हैं जितनी के वे बाहर से हैं। पेटा हर किसी से सनी के उदाहरण से सीखने की अपील कर रही है। जानवरों के प्रति दया रखें।"