सनी लियोन ने सनी देओल से मांगी माफी
अगले दो सप्ताह में 'सनी' की दो फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। 29 जनवरी को सनी लियोन की 'मस्तीजादे' और 5 फरवरी को सनी देओल की 'घायल वंस अंगेन'। दोनों का सिर्फ नाम ही कॉमन है और इस वजह से दोनों पर ढेर सारे चुटकले बने हैं। दोनों सनी का इनमें जम कर मखौल उड़ाया गया है।
हाल ही में 'मस्तीज़ादे' के प्रमोशन के दौरान सनी लियोन ने कहा सनी देओल से माफी मांगते हुऐ कहा कि दोनों का फर्स्ट नेम कॉमन होने के कारण कई घटिया जोक्स बने हैं। सनी कहती हैं 'आई एम सॉरी सनी देओल। मुझे माफ कर दो। हमारे ऊपर कई घटिया जोक्स बने हैं जिसकी जवाबदार मैं हूं।'
वैसे इसमें सनी की कोई गलती नहीं है, लेकिन उन्होंने आगे बढ़ कर माफी मांगी है। उम्मीद है कि सनी देओल भी इन जोक्स के लिए सनी लियोन को जवाबदार नहीं मानते होंगे।