एक ही फिल्म में सनी लियोन और शर्लिन चोपड़ा
बॉलीवुड की दो सेक्सी हीरोइन सनी लियोन और शर्लिन चोपड़ा एक ही फिल्म में दिखाई देंगी। सुदीप और नित्या मेनन 'कोटीगोबा 2' में ये दोनों हीरोइन साथ नजर आएंगी। इसे कन्नड़ भाषा के साथ-साथ तमिल में भी बनाया जाएगा। फिल्म में दोनों के आइटम नंबर और संक्षिप्त रोल होंगे।