• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone scorches the screen in the song "2 Peg maar" from One Night Stand!!
Written By

दो पैग मार के सनी लियोन ने लगाई आग

सनी लियोन
सनी लियोन की आगामी फिल्म फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' का टीजर काफी पसंद किया जा रहा है और अब इसका पहला गाना 'दो पैग मारके' अपना जादू चलाने के लिए तैयार है। हमेशा की तरह सनी इस फिल्म में भी हॉट और सेक्सी अवतार में हैं। 
 
फिल्म की कहानी दो लोगों के बीच गुजरी एक रात की कहानी पर आधारित है जिसमें दोनों के बीच संबंध बनते हैं और फिर दोनों को प्यार हो जाता है। 
 
दो पैग मारके सॉन्ग को नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है। जैस्मीन डिसूजा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सनी लियोन के साथ एक्टर तनुज विरानी मुख्य किरदार में हैं। यह फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण स्विस एंटरटेनमेंट कंपनी कर रही है। 
अगले पेज पर देखिए सनी के इस गाने का वीडियो