शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny leone learning local dialect uttar pradesh for upcoming horror comedy film kokokola
Written By

इस वजह से यूपी की बोली सीख रही हैं सनी लियोनी

Sunny Leone
Photo : Instagram
बॉलीवुड की हॉट अदाकारा सनी लियोनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोकोकोला' के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं। इस फिल्म के लिए वह उत्तर प्रदेश की स्थानीय बोली भी सीख रही हैं।
Photo : Instagram
फिल्म के निर्माता महेंद्र धारीवाल अगले महीने के अंत तक इसकी शूटिंग की शुरुआत करेंगे। चूंकि फिल्म की पटकथा उत्तर प्रदेश पर आधारित है इसलिए सनी अभी वहां की स्थानीय भाषा सीख रही हैं।
सनी ने एक बयान में कहा, जब बात मेरे काम की आती है तो मैं नई चीजें सीखने के लिए अपना दिमाग हमेशा खुला रखती हूं.. चाहे वह किसी नई भाषा सीखने की बात ही क्यों न हो। इससे एक कलाकार के तौर पर खुद का विकसित होने में मुझे मदद मिलती है और काम के दौरान नई चीजें सीखने का अपना अलग ही मजा है। मैं एक नई बोली सीख रही हूं और इसे सही तरीके से बोलने के लिए काफी मेहनत भी कर रही हूं।
Photo : Instagram
लंबे वक्त से हिंदी सिनेमा में काम कर रहीं सनी लियोनी अब साउथ इंडियन फिल्मों की ओर रुख कर रही हैं। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के अलावा सनी दक्षिण भारतीय फिल्मों 'रंगीला' और 'वीरामादेवी' के माध्यम से भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगी।
Photo : Instagram
फिल्मों के बारे में बात करते हुए सनी बताया था, दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग आगे बढ़ने में निश्चित तौर पर मेरी मदद करेगी। किसी नई सभ्यता के बारे में जानना कुछ ऐसा है जिसे मैंने हमेशा से पसंद किया है और मुझे इसमें बहुत मजा आता है।
ये भी पढ़ें
बहुत मस्त है यह चुटकुला : शादी की खुशहाली का राज जानकर आपको चक्कर आ जाएंगे