सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. arjun kapoor posted hulk sort of body photo malaika arora is impressed
Written By

अर्जुन कपूर ने हल्क जैसी बॉडी बनाकर पोस्ट की फोटो, मलाइका अरोरा ने किया यह कमेंट

अर्जुन कपूर ने हल्क जैसी बॉडी बनाकर पोस्ट की फोटो, मलाइका अरोरा ने किया यह कमेंट - arjun kapoor posted hulk sort of body photo malaika arora is impressed
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद से अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म 'पानीपत' की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए अर्जन जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं।


इस फिल्म के अर्जुन ने अपने लुक के साथ-साथ अपनी बॉडी में भी जबरदस्त बदलाव लाए हैं। अपनी पीरियड ड्रामा पानीपत के लिए अर्जुन ने टोंड बॉडी बनाई है और इसकी झलक अपने इंस्टाग्राम पर दिखाई है। तस्वीरों में अर्जुन की हल्क जैसी बॉडी देख फैंस खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं सके। 
 
अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से एक डिम लाइट में है जिसमें अर्जुन शर्टलेस होकर सोफे पर बैठे दिख रहे हैं। इसमें उनकी शानदार टोन्ड बॉडी और बड़ी मसल्स देखी जा सकती हैं। अपनी बॉडी फ्रेम को अर्जुन ने फिल्म के लिए कितना ब्रॉड कर लिया है वह इस फोटो में साफ दिखाई देता है। 
 
वहीं दूसरी तस्वीर ब्लैक एंड वाइट है, जिसे देखकर लग रहा है कि यह वर्क आउट के दौरान उस समय ली गई थी जब अर्जुन अपनी बॉडी फ्रंट मिरर में चेक कर रहे थे। इस फोटो के शेड उनकी मसल्स को हाइलाइट करते दिखे। अर्जुन ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'वॉरीयर मोड ऑन।'

अर्जुन कपूर की इन तस्वीरों पर 2.5 लाख से ज्यादा लाइक और 1300 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोरा ने भी उनके फोटो पर प्रतिक्रिया दी और तस्वीर पर बाइसेप्स का इमोजी पोस्ट किया है। 
 
फिल्म 'पानीपत' की बात करें तो इसमें अर्जुन के साथ ही संजय दत्त और कृति सेनन भी अहम रोल निभाते दिखने वाले हैं। यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़ें
प्रभास की 'साहो' से टक्कर लेंगे अक्षय कुमार, हो सकता है नुकसान