गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone flies to the US with kids, says ‘we felt they would be safer against coronavirus
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 मई 2020 (15:25 IST)

Lockdown के बीच US पहुंचीं सनी लियोनी, बोलीं- बच्चे यहां कोरोना से ज्यादा सुरक्षित रहेंगे

Lockdown के बीच US पहुंचीं सनी लियोनी, बोलीं- बच्चे यहां कोरोना से ज्यादा सुरक्षित रहेंगे - Sunny Leone flies to the US with kids, says ‘we felt they would be safer against coronavirus
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने पति डेनियल वेबर और तीन बच्चों निशा, नूह और आशेर के साथ लॉस एंजिल्स पहुंच गई हैं। कोरोना महामारी के बढ़ते संकट को देखते हुए उन्हें लगता है कि उनके बच्चे यहां ज्यादा सुरक्षित रहेंगे। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे तीनों बच्चों के साथ गार्डन में नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी है।

सनी लियोन ने लिखा, “दुनिया की सभी मांओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं। जब आपकी जिंदगी में बच्चे होते हैं तो आपकी प्राथमिकता और सलामती बैक सीट ले लेती है। मुझे और डेनिएल को यह मौका मिला कि हम अपने बच्चों को वहां ले जाए जहां ये कोरोना से सबसे ज्यादा सुरक्षित रहेंगे। हमारे घर से दूर घर, लॉस एंजिल्स में हमारा सीक्रेट गार्डन। मैं जानती हूं कि मेरी मां मुझसे ऐसा ही चाहती होंगी। मिस यू मॉम। हैप्पी मदर्स डे।”



डेनियल वेबर ने भी उनके अमेरिका पहुंचने की पुष्टि की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “क्वारंटाइन पार्ट 2। इतना बुरा भी नहीं है”। वहीं, उन्होंने कैप्शन में लिखा, “नए वाइब्स के साथ बेहतर हो रहा हूं।”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Getting better with the new vibes !!!

A post shared by Daniel "Dirrty" Weber (@dirrty99) on

ये भी पढ़ें
मदर्स डे पर मां के साथ तस्वीर पोस्ट करने के कार्तिक आर्यन ने मांगे पैसे, मिला यह जवाब