• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Ek Paheli Leela
Written By

लीला बनने के लिए सनी लियोन ने खूब की मेहनत

सनी लियोन
सनी लियोन  की आगामी दिनों में कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं जिसमें से एक है 'एक पहेली लीला'। पहले इसका नाम सिर्फ 'लीला' ही था जिसे बदल दिया गया है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है और पसंद भी किया जा रहा है। 
सनी लियोन का कहना है कि लीला बनने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की है और यह तभी सफल मानी जाएगी जब यह फिल्म हिट होगी। उनके मुताबिक यह चैलेंजिंग रोल है और लीला बनने के लिए उन्हें रोजाना तीन घंटे मेकअप में लगते थे। साथ ही फिल्म के संवाद बेहद कठिन है जिन्हें याद करने में उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। आखिरकार सनी ने यह काम कर ही दिखाया है। सनी लियोन इस फिल्म में हटकर नजर आएंगी। 
 
फिल्म का निर्देशन बॉबी खान ने किया है। सनी ने साथ फिल्म में जय भानुशाली, रजनीश दुग्गल और राहुल देव हैं। फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी।