• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Alok Nath and Deepak Dobriyal come together for a quirky anti-smoking Ad
Written By

OMG : सनी लियोन और आलोकनाथ साथ करेंगे काम

सनी लियोन
सनी लियोन और आलोकनाथ को साथ देखना आश्चर्यचकित करने वाली बात है क्योंकि दोनों की इमेज पूरब और पश्चिम की तरह है। आलोकनाथ की संस्कारी इंसान की इमेज है तो सनी लियोन को संस्कार तोड़ने वाली माना जाता है, बावजूद इसके दोनों साथ काम कर रहे हैं। इनके साथ दीपक डोब्रियाल भी होंगे।  
 
दरअसल यह फिल्म नहीं बल्कि एंटी स्मोकिंग एड है जो डिजीटल प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा। इसमें सनी लियोन हरियाणवी महिला बनी है जबकि दीपक डोब्रियाल ऐसे मरीज हैं जो स्मोकिंग के कारण अपने अंतिम दिनों में है। आलोकनाथ का ऐसा किरदार है जो ट्विस्ट लाता है। 
 
मनोरंजन के साथ मैसेज भी मिले, ऐसी कोशिश है।