• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Aamir Khan
Written By

सनी लियोन के साथ आमिर खान फिल्म के लिए तैयार

आमिर खान
हाल ही सनी लियोन का एक वीडियो इंटरव्यू एक पत्रकार द्वारा लिया गया। इस पत्रकार ने काफी कड़े सवाल पूछे, लेकिन बजाय नाराज होने के सनी ने बहुत ही सहजता से जवाब दिए। सनी की प्रशंसा ऋषि कपूर, अरशद वारसी, अदिति राव हैदरी सहित कई सेलिब्रिटीज़ ने की।
 
इस इंटरव्यू में पूछा गया कि कई कलाकार सनी लियोन के 'अतीत' के कारण उनके साथ काम नहीं करना चाहते, जैसे कि आमिर खान। इस पर सनी लियोन ने कहा कि वे आमिर की प्रशंसक हैं और उनके साथ फिल्म करना चाहती हैं। 
 
आमिर ने भी यह इंटरव्यू देखा और अपने विचार उन्होंने जाहिर किए। आमिर ने लिखा-  इस इंटरव्यू में जिस तरीके से सनी ने अपनी बात सामने रखी वो काबिल-ए-तारीफ है। काश मैं यह बात इंटरव्यू लेने वाले के लिए भी कह पाता। और हां सनी, मैं तुम्हारे साथ काम कर खुशी अनुभव करूंगा। मुझे तुम्हारे 'अतीत' से किसी तरह की समस्या नहीं है जैसा कि इंटरव्यू करने वाले ने कहा है।' 
 
सनी के लिए यह उत्साह बढ़ाने वाली बात है।