• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Deol, Salman Khan, Ghayal Once Again
Written By

सलमान के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं : सनी देओल

सनी देओल
अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के साथ रिलीज होने वाली है लेकिन, सनी का मानना है कि दो फिल्मों का एक साथ रिलीज होना कोई बड़ी बात नहीं है और वैसे भी सुपरस्टार के साथ उनकी कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है।
 
सनी की 1990 की सुपरहिट फिल्म ‘घायल’ का सिक्वल ‘घायल वन्स अगेन’ और सूरज बड़जात्या की ‘प्रेम रतन धन पायो’ दोनों ही दीवाली पर रिलीज होने वाली हैं।
सनी देओल ने कहा, ‘‘यह सब मीडिया के दिए हुए टर्म हैं। यह ऐसी चीजें हैं, जो दो लोगों के बीच अच्छी या बुरी चीजें पैदा करती हैं। दो-तीन फिल्में एक साथ रिलीज होती हैं... यह सामान्य है। हमारी फिल्म अलग है, ऐसे में कोई प्रतियोगिता नहीं है।’’ 
 
‘गदर’ स्टार ने कहा, ‘‘यह कोई युद्ध नहीं है। सलमान के साथ बॉक्स ऑफिस पर कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। आज लोग बॉक्स ऑफिस के बारे में बात कर रहे हैं, जो दुखद है। पहले ऐसा नहीं होता था।’’ ऐसे में जबकि आजकल पहले दिन का कलेक्शन निर्माताओं के लिए ज्यादा मायने रखन लगा है, 58 वर्षीय देओल का मानना है कि एक निर्माता के तौर पर यदि उनकी फिल्म ने बजट जितना खर्च निकाल लिया, तो उसने अच्छा बिजनेस किया है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘बतौर निर्माता, मुझे लगता है यदि मेरा पूरा पैसा वसूल हो गया है तो यह अच्छा बिजनेस है। यदि आप ऐसी बातों को मुद्दा बनाएंगे तो परेशानी होगी। मैं बस आशा करता हूं कि लोग मेरी फिल्मों को पसंद करें।’’ ‘दबंग’ स्टार के साथ अपने संबंधों के बारे में सनी ने कहा, ‘‘मेरे संबंध सभी अभिनेताओं के साथ अच्छे हैं। मुझे किसी के साथ कोई समस्या नहीं है।’’(भाषा)